संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टेलीकॉम कंपनी ई एंड Etisalat Group ने 4.4 अरब डॉलर में वोडाफोन में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

मनीकंट्रोल ने ई एंड के हवाले से बताया है कि कंपनी ने कनेक्टिविटी और डिजिटल सर्विसेज में ग्लोबल लीडर बनने के निवेश किया.

इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि उसका इरादा वोडाफोन का पूरा स्टेक खरीदने का नहीं है. इस कंपनी को पहले अमीरात टेलीकॉम ग्रुप के रूप में जाना जाता था.

अन्य मोबाइल ऑपरेटरों की तरह वोडाफोन भी कंपीटिशन और रेगुलेशन के कारण कीमत कम करने का सामना कर रही है.

वोडाफोन कंपनी पर कुल कर्ज 46.1 बिलियन डॉलर (44.3 बिलियन यूरो) तक पहुंच गया है.

अरकाम कैपिटल (Arqaam Capital) में इक्विटी रिसर्च के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जियाद इटानी ने कहा, “हम ई एंड के लिए इस इन्वेस्टमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं.”