Zomato deal Latest Update
Zomato ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के निवेशकों को इस हफ्ते तगड़ा नुकसान हो गया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने ब्लिंकिट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इसके बाद से अब तक जोमैटो का स्टॉक 25 फीसदी तक टूट चुका है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल भी करीब 12 हजार करोड़ रुपये कम हो गया है।
अभी क्या है स्टॉक भाव: बीएसई इंडेक्स पर जोमैटो का स्टॉक भाव करीब 4 फीसदी टूटकर 55 रुपये के स्तर तक आ गया है। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 43,660 करोड़ रुपये है। हालांकि, जोमैटो के स्टॉक का ऑल टाइम लो लेवल 50.35 रुपये है। बीते 11 मई के दिन जोमैटो ने इस स्तर को टच किया था।
Railways ने किया बड़ा ऐलान खुश होकर यात्रियों ने कहा दिल जीत लिया
2021 में लॉन्च हुआ था आईपीओ: बीते साल ही जोमैटो का आईपीओ लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसके लिए 76 रुपये इश्यू प्राइस रखा था। वर्तमान भाव से स्टॉक 28 प्रतिशत नीचे आ चुका है। स्टॉक ने नवंबर 2021 में 169.10 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छु लिया था।
Zomato stock news

ब्लिंकिट डील का असर: जोमैटो के स्टॉक में लगातार हो रही गिरावट को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि ब्लिंकिट डील कंपनी के मुनाफे की राह को नुकसान पहुंचाएगा। बता दें कि जोमैटो लिमिटेड ने 568.16 मिलियन डॉलर यानी करीब 4447 करोड़ रुपये में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
बीते शुक्रवार को जोमैटो कंपनी के बोर्ड ने ब्लिंकिट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।
Pingback: Adani Green स्टाॅक ने बदली किस्मत 1 लाख बनाये 64 लाख