Adani power और Jindal Power दिवालिया कंपनी थर्मल पावर प्लांट इंड-बाराथ थर्मल पावर को खरीदने की रेस में आमने-सामने हैं। 

Adani Group and Jindal Group इस कंपनी पर अपना दांव लगाना चाह रही है और इसे खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

सूत्रों के मुताबिक, जेपीएल और अडानी पावर दोनों ने इस कंपनी को खरीदने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) प्रस्तुत की है और बोली लगाने के लिए मूल्यांकन कर रहे हैं। 

बोलीदाताओं को भेजे गए एक नोट ने कहा गया है कि संभावित खरीदार को प्लांट को फिर से शुरू करने के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये का निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है। 

बता दें कि दिग्गज उद्योगपतियों में इलेक्ट्रिसिटी  की कमी के कारण संकटग्रस्त बिजली कंपनियों में रुचि बढ़ी है। 

सरकार भी मदद के लिए राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों को उन्हें फाइनेंस देने के लिए कहा  है। 

Ind-Barath तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित है। यहां 150 मेगावाट की दो पूर्ण इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन यूनिट हैं, लेकिन वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण ये प्लांट साल 2016 से बंद हैं। 

बता दें कि Ind-Barath Thermal इनसॉल्वेंट कंपनी है जिस पर भारी भरकम कर्ज है। 

कंपनी पर लेनदारों का 2,148 करोड़ रुपए बकाया है जिसमें से 21 फीसदी पंजाब नेशनल बैंक का

ज्यादा जानो