पिछले एक महीने में यह शेयर 7.77 रुपये से बढ़कर 21.30 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों को 167% का रिटर्न मिला है।

कोहिनूर फूड्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। Kohinoor Foods stock में पिछले कुछ दिनों से अपर सर्किट लग रहा है।

 कंपनी के शेयर लगभग 5% की तेजी के साथ 21.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे हें। कंपनी का यह 52 वीक का हाई शेयर प्राइस है।

पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 21.02% की तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर 7.77 रुपये से बढ़कर 21.30 रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान निवेशकों को 167% का रिटर्न मिला है। दरअसल, शेयरों में यह तेजी कोहिनूर फूड्स के साथ अडानी ग्रुप का नाम जुड़ने के बाद देखी जा रही है।

पिछले दिनों अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) ने मैककॉर्मिक स्विट्जरलैंड जीएमबीएच से दिग्गज कोहिनूर ब्रांड सहित कई ब्रांडों के अधिग्रहण की घोषणा की है।

कोहिनूर के घरेलू ब्रांड पोर्टफोलियो से FMCG कैटेगरी में एडब्ल्यूएल की स्थिति मजबूत होगी।