Adani Group की कंपनी Adani Enterprises के शेयर पिछले एक साल में 62.51% चढ़ गया है। 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर चार्ट पैटर्न के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रहने रहेगी। 27 अप्रैल 2022 को स्टॉक 2420 रुपये के साथ 52-वीक हाई  पर पहुंच गया था। 

हालांकि, बाद में बाजार में आई बिकवाली के चपेट में पड़ गया और शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 

हालांकि, हाल में आई तेजी ने स्टॉक को 50-डीएमए से ऊपर पहुंचा दिया जो एक सकारात्मक संकेत है।

एक्सपर्ट का सुझाव है कि शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 2800 रुपये के संभावित टारगेट पर पहुंच सकता है। 

इस स्टॉक को अभी खरीद सकते हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अभी 2,265 रुपये पर हैं। यानी अभी दांव लगाने से  23.62% का फायदा हो सकता है।

आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL ) के पहले कोयला आयात का टेंडर गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) को मिलना लगभग तय है। 

दरअसल, कोल इंडिया (Coal india) के लिए कोयला आयात करने के लिए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सबसे कम दर पर बोली लगाई है। 

बता दें कि यह टेंडर कोल इंडिया ने पावर जेनरेशन कंपनियों की तरफ से जारी किया था।

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) कॉपर रिफायनरी प्रोजेक्ट की स्थापना कर रही है। 

ज्यादा जानो