Adani Group Share: अडानी ग्रुप (Adani group) की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में मंगलवार के कारोबार में 3% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
अडानी विल्मर का शेयर सोमवार के 623.30 रुपये बंद के मुकाबले आज 3.42 प्रतिशत गिरकर 602 रुपये पर आ गया था।
अडानी विल्मर ने 20-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5-दिवसीय और 50-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम कारोबार किया।
Learn more
हालांकि, बाद में कुछ सुधार नजर आया। दरअसल, अडानी विल्मर ने खाने का तेल 30 रुपये तक सस्ता करने का ऐलान किया, जिसके बाद कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए।
Learn more
आपको बता दें कि सरकार के आदेश के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने फॉर्च्यून के तेलों पर दाम घटाने का ऐलान किया है।
Learn more
कंपनी ने एक झटके में एडिबल ऑयल की कीमतों में 30 रुपये तक की कटौती कर दी है। इसका ऐलान सोमवार को किया गया था।
Learn more
सबसे अधिक कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। बता दें कि इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और
Learn more
राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने एडिल ऑयल एसोसिएशन को जल्द से जल्द तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था।
Learn more
इस आदेश में सरकार ने तेल कंपनियों को तत्काल प्रभाव से 15 रुपये प्रति लीटर दाम घटाने को कहा था।
Learn more
ज्यादा जानो
ज्यादा जानो
Learn more