Share Market Updates: आज अडानी ग्रुप (Adani Group) के दो शेयरों निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। 

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) बुधवार को शुरुआत कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंच गए। 

NSE में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का भाव 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2472.80 रुपये का लेवल पर पहुंच गया। 

वहीं, आज अडानी ट्रांसमिशन के शेयर NSE में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 3056.60 रुपये का लेवल पर खुला। 

स्टाॅक मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार अडानी के इन दोनों स्टाॅक में तेजी की असली वजह पाॅवर डिमांड बढ़ना है। 

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पाॅवर की डिमांड और खपत अपने आप बढ़ जाती है।  

ऐसे में पाॅवर कंपनियों को इस डिमांड-सप्लाई चेन से फायदा होता है। कंपनियां ऐसे मौके पर बिजली के दाम को बढ़ा देती हैं। 

इसके अलावा अडानी समूह द्वारा बाॅन्ड के जरिए 300 मिलियन जुटाने की खबर की वजह से अडानी समूह के शेयर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। 

प्राॅफिट मार्ट के अविनाश कहते हैं, 'अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में उछाल की बड़ी वजह पावर डिमांड और खपत बढ़ना है। 

ज्यादा जानो