सबसे अधिक तेजी अडानी ग्रीन के शेयरों में देखी गई। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy) के शेयर NSE पर 15.77% बढ़कर 2,224 रुपये पर पहुंच गए।
Adani total gas के शेयरों में इंट्रा डे में 9% तक की तेजी आई और यह शेयर बीएसई पर अपने 52 वीक हाई 2,775.85 रुपये पर पहुंच गए।
Adani Transmission 6 फीसदी बढ़कर 2,697.40 रुपये हो गया। Adani Enterprises का शेयर आज बीएसई पर 3.42% की तेजी के साथ 2,371.55 रुपये पर पहुंच गया।
Learn more
अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयर 5% की तेजी के साथ 617.25 रुपये पर पहुंच गए।
Learn more
अडानी पावर (Adani power) के शेयर में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 284.95 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ।
Learn more
अडानी पोर्ट्स के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 729 रुपये पर बंद हुआ।
Learn more
इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ।
Learn more
बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस महीने के आखिर में होने वाली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है।
Learn more
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की दौड़ में अडानी समूह का सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (JIO) और दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Bharti airtel) के साथ होगा।
Learn more
ज्यादा जानो
ज्यादा जानो
Learn more