Adani Group के शेयर रिटर्न देने में 15 दिन में 38 फीसद तक की भरी उड़ान की कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस
अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट, अडानी पावर और अडानी इंटरप्राइजेज में उछाल की वजह से चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में जहां भारी उछाल आया है
वहीं, निवेशक भी मालामाल हुए हैं। पिछले 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन ने 38 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।
Learn more
मार्केट कैपिटल के लिहाज से बड़ी कंपनियों ने इस अवधि में अडानी ग्रुप की कंपनियों जैसी उड़ान नहीं भर पाई हैं।
Learn more
इन्फोसिस के शेयर केवल 0.72 फीसद चढ़ पाए हैं तो एचयूएल 10 फीसद। इस अवधि में एलआईसी 5.50 फीसद चढ़ा है तो एसबीआई 5.72 फीसद।
Learn more
एचडीएफसी ने 0.22 फीसद रिटर्न दिया है तो बजाज फाइनेंस 7.10 और कोटक महिंद्रा 8.97 फीसद।
Learn more
इन 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर निफ्टी पर दोपहर एक बजे तक 2962 रुपये पर पहुंच गए थे।
Learn more
वहीं अडानी ग्रीन इस अवधि में केवल 9.60 फीसद ही चढ़ा है। जबकि, अडानी गैस ने 23.29 फिसद की उड़ान भरी है।
Learn more
शेयरों में उछाल की वजह से गौतम अडानी सोमवार दोपहर सवा एक बजे तक 1.50 अरब डॉलर कमा चुके थे और वह फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में चौथे स्थान पर 114.10 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ और मजबूत हो गए।
Learn more
ज्यादा जानो
ज्यादा जानो
Learn more