Adani Group के शेयर रिटर्न देने में 15 दिन में 38 फीसद तक की भरी उड़ान की कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस

अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट, अडानी पावर और अडानी इंटरप्राइजेज में उछाल की वजह से चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में जहां भारी उछाल आया है 

वहीं, निवेशक भी मालामाल हुए हैं। पिछले 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन ने 38 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है।

मार्केट कैपिटल के लिहाज से बड़ी कंपनियों ने इस अवधि में अडानी ग्रुप की कंपनियों जैसी उड़ान नहीं भर पाई हैं। 

इन्फोसिस के शेयर केवल  0.72 फीसद चढ़ पाए हैं तो एचयूएल  10 फीसद। इस अवधि में एलआईसी 5.50 फीसद चढ़ा है तो एसबीआई 5.72 फीसद। 

एचडीएफसी ने 0.22 फीसद रिटर्न दिया है तो बजाज फाइनेंस 7.10 और कोटक महिंद्रा 8.97 फीसद।

इन 15 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन के शेयर निफ्टी पर दोपहर एक बजे तक 2962 रुपये पर पहुंच गए थे। 

वहीं अडानी ग्रीन इस अवधि में केवल 9.60 फीसद ही चढ़ा है। जबकि, अडानी गैस ने 23.29 फिसद की उड़ान भरी है।

शेयरों में उछाल की वजह से गौतम अडानी सोमवार दोपहर सवा एक बजे तक 1.50 अरब डॉलर कमा चुके थे और वह फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट में चौथे स्थान पर 114.10 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ और मजबूत हो गए। 

ज्यादा जानो