भारत में अंबुजा (Ambuja) और ACC सीमेंट की पेरेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड (Holcim) अपना सीमेंट कारोबार समेट रही है।

इस दिग्गज विदेशी कंपनी का भारतीय कारोबार को खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप दोनों प्रमुख दावेदार हैं।

एशिया के सबसे अरबपति बिजनेमैन गौतम अडानी होल्सिम से अंबुजा को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है और डील के करीब पहुंच चुका है।

वहीं, JSW Group होल्सिम एजी की भारतीय सब्सिडियरी कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के लिए 7 अरब डॉलर की बोली लगाएगी।

इधर, ET Now की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्सेलर मित्तल भी एसीसी, अंबुजा सीमेंट के लिए बोली लगाना चाह रही है और इसके लिए मित्तल ग्रुप वैल्युएशन कर रहा है।

JSW Group के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने अखबार को बताया कि वह अंबुजा सीमेंट्स में 63% हिस्सेदारी हासिल करेगी।

 कंपनी अपनी इक्विटी में 4.5 अरब डॉलर और अज्ञात प्राइवेट इक्विटी भागीदारों से 2.5 अरब डॉलर की पेशकश करेगी।

जब स्विट्जरलैंड की होलसीम निर्माण प्रौद्योगिकी पर अधिक फोकस करने के लिए सीमेंट और एग्रीगेट के अपने खास कारोबार में विविधता लाने की कोशिश कर रही है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप, होलसीम, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।