एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने हाल ही में कोहिनूर राइस ब्रांड को खरीद लिया है. गौतम अडानी अब चावल मार्केट में अपनी धाक जमाने को तैयार है.

कोहिनूर राइस ब्रांड के डिल में अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि यह सौदा कितने में हुआ है.

बता दें कि अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड से लेकर खाद्य तेल और खाने पीने के दूसरे प्रॉडक्ट बनाती है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कंपनी ने खस्ताहाल राइस प्रोसेसिंग यूनिट को खरीद था.

फिलहाल देश में चावल की सालाना खपत 3.5 करोड़ टन के आसपास है. वहीं कंपनी अब आटा और चावल सेगमेंट में बड़ी बाजी खेलने को तैयार है.

इसके साथ ही अडानी विल्मर के पास पहले से ही भारत में सबसे बड़ा खाद्य तेल आयातक, रिफाइनर और मार्केटर है.

कभी चॉल में रहने वाला लड़का आज एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बना है. भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति Gautam Adani एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं.

इससे पहले कोहिनूर राइस ब्रांड का मालिकाना हक स्विटजरलैंड की कंपनी Mccormick के पास थी.