गौतम अडानी को फिर मिलेगी इस कंपनी की कमान! शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार

अडानी समूह की हिस्सेदारी वाली कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) को गौतम अडानी की अगुवाई पर भरोसा बरकरार है। 

यही वजह है कि कंपनी ने गौतम अडानी को एक बार फिर अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एक जुलाई, 2022 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में 

गौतम अडानी की पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी की 'वार्षिक आम बैठक' 26 जुलाई को होनी है।

इसके अलावा एपीएसईजेड 24 मई, 2022 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में करण अडानी की पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

आपको बता दें कि एपीएसईजेड की प्रमुख कॉमर्शियल पोर्ट की परिचालक है। देश में कुल कार्गो आवाजाही में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत की है।

एक जुलाई, 2022 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में गौतम अडानी की पुनर्नियुक्ति के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी जा रही है। कंपनी की वार्षिक आम बैठक 26 जुलाई को है।

तीन साल पहले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 400 रुपये थी। तब से अबतक इसने 375% की छलांग लगाई है। 

जिस किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर आज 1.70 लाख रुपये हो गया होगा। अ

ज्यादा जानो