Adani Wilmar की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयर ₹227 के लेवल से ₹878 की ऊंचाई पर पहुंच गए थे.

अगर बात अडानी विल्मर के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से आ रही कमजोरी की करें तो यह all-time हाई से करीब ₹162 प्रति शेयर नीचे आ चुका है.

पिछले कुछ समय में ही अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया था.

मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद अडानी विल्मर के शेयरों में लगातार कमजोरी दर्ज की जा रही है.

अडानी विल्मर की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयर ₹227 के लेवल से ₹878 की ऊंचाई पर पहुंच गए थे.

अगर बात अडानी विल्मर के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से आ रही कमजोरी की करें तो यह all-time हाई से करीब ₹162 प्रति शेयर नीचे आ चुका है.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और देश में बढ़ती महंगाई की वजह से खाद्य तेल की सप्लाई और डिमांड पर असर पड़ा है.

इस वजह से अडानी विल्मर के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है. अडानी विल्मर भारत में एडिबल ऑयल की बड़ी कंपनियों में से एक है.