दुबे के मुताबिक एयर ऑपरेटर का प्रमाण पत्र लेने के अलावा एयरपोर्ट के स्लॉट के लिए आवेदन किया जाएगा और दो से तीन सप्ताह की अवधि के भीतर टिकट बेचना शुरू कर दिया जाएगा।
Akasa Air चालू वित्त वर्ष में 18 विमान जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि हाल ही में Akasa Air ने अमेरिका के सिएटल में बोइंग से पहले 737 Max विमानों की डिलीवरी ली है।