Adani Group Stock: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani enterprises) के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। 

कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में 52-वीक हाई पर पहुंच गए। 

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 रुपये प्रति शेयर चढ़कर खुले और ₹2,514.05 प्रति शेयर के अपने नए 52-वीक के शिखर पर चढ़ गए। 

शेयर बाजार के एनालिस्ट्स के अनुसार, बिजली की मांग में बढ़ोतरी के कारण अडानी ग्रुप का यह शेयर 'अपट्रेंड' में है। 

जानकारों के मुताबिक, चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अभी भी तेज दिख रहा है और जल्द ही यह 2600 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है।

 बता दें कि अडानी ग्रुप का यह शेयर पूरे साल शानदार रिटर्न दे रहा है। पिछले एक साल में यह 1415 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। 

इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं,  YTD समय में इसने अपने निवेशकों को 45 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में तेजी के पीछे वजह बताते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा, 

"अडानी ग्रुप की यह कंपनी बड़ी वाॅल्यूम  में बिजली कारोबार में एक्टिव है। 

ज्यादा जानो