यह जरूरी नहीं है कि निवेश की शुरुआत मोटी रकम से ही करें. आप हर दिन या फिर हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं

इसलिए जितनी सैलरी है या कमाई, उसी में बचत कर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, टारगेट उतना आसान होता जाएगा.

आज की तारीख में Mutual Fund के बारे में हर कोई जानता है. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप SIP के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 100-500 रुपये निवेश कर सकते हैं.

सवाल ये है कि कैसे 20 रुपये रोजाना जमाकर 1 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है? फॉर्मूला- अगर कोई 20 वर्षीय युवा हर रोज 20 रुपये बचाता है, महीने भर ये राशि 600 रुपये जाती है.

इस राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करने की जरूरत है. अब आपको तय करना है कि आप हर रोज 20 रुपये बचा सकते हैं या नहीं?

20 रुपये लगातार 480 महीने तक जमा करने पर करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं.

इन 40 साल के दौरान निवेशक महज 2,88,00 रुपये जमा करेगा वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.