ईटीमार्केट्स की एक स्टडी के मुताबिक, 30 जून 2022 को राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 1,47,534.47 करोड़ रुपये रह गई, जो कि 31 मार्च 2022 को 1,73,822 करोड़ रुपये थी।
यानी, दमानी को 26,287.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस स्टडी में केवल उन 14 शेयरों का शामिल किया गया है, जिनमें दमानी की हिस्सेदारी 1 पर्सेंट या इससे ज्यादा है।