भारत की टॉप आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) ने आईपीओ की लॉन्चिंग से पहले बड़ी डील की है।  

दरअसल, लेंसकार्ट ने जापान के OWNDAYS में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील में जापानी कंपनी की वैल्यू करीब 40 करोड़ डॉलर आंकी गई है। 

इस डील के साथ ही लेंसकार्ट अब आईवियर के एशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं में से एक बन जाएगी।  

वहीं Lenskart सिंगापुर, थाईलैंड, ताइवान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया और जापान सहित एशिया के 13 बाजारों में अपना विस्तार करेगी।

लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल का अनुमान है कि मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष में जब कंपनी की बिक्री 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, 

आपको बता दें कि लेंसकार्ट सॉफ्टबैंक ग्रुप द्वारा समर्थित भारतीय स्टार्टअप है। लेंसकार्ट को 2010 में स्थापित किया गया था। वहीं, OWNDAYS एल कैटरटन एशिया और मित्सुई एंड कंपनी प्रिंसिपल इन्वेस्टमेंट्स के स्वामित्व वाली कंपनी है।