केंद्र सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इसका मतलब ये हुआ कि जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दरें पहले की तरह ही रहेंगी।

यह लगातार नौवीं तिमाही है जब छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

योजना के बारे में निचे दिए लिंक पर क्लिक करके विस्तार में जाने

बता दें कि छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर तय की जाती है। वित्त मंत्रालय ब्याज दरों पर फैसला लेता है।

किस योजना पर मिल रहा कितना ब्याज: केंद्र सरकार, लड़कियों के लिए सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रही है।

वहीं, पीपीएफ की 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर है। इसके अलावा राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज मिलती है।

वहीं, पांच साल की वरिष्ठ नागिरक बचत योजना की बात करें तो 7.4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बचत जमा पर ब्याज की दर चार प्रतिशत सालाना बनी हुई है।