Early Retirement Planning आजकल एक नया रूझान देखने को मिल रहा है, 40 से पहले रिटायरमेंट लेने का.

कुछ लोग 60-65 वर्ष की उम्र तक काम करने की बजाय 40 वर्ष की उम्र से पहले ही रिटायरमेंट लेने की योजना पर काम कर रहे हैं.

इतनी जल्द रिटायरमेंट लेने के बाद वे अपनी बाकी की जिंदगी कहीं घूमने-फिरने जैसे अपने शौक को पूरा करने में करते हैं.

हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आर्थिक तौर पर पूरी तैयारी पहले ही कर ली जाए. इसके लिए फायर मेथड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

फायर मतलब फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, रिटायर अर्ली. आइए जानते हैं कि यह फॉर्मूला कैसे काम करता है और आपके लिए यह रणनीति कैसे सफल साबित हो सकती है.

इस मेथड के तहत सालाना खर्च का 25 गुना बचाने का लक्ष्य रखा जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपको रिटायरमेंट के पहले वर्ष में 10 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी तो आपको 25 गुना यानी 2.5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बनाना होगा.

दूसरा अप्रोच रिटायरमेंट प्लानिंग के अपने लाइफस्टाल को कम से कम खर्चीला बनाना.

वहीं तीसरा अप्रोच दोनों अप्रोच के बीच का है यानी कि इसमें रिटायरमेंट में मिनिमम से थोड़ा अधिक बेहतर लाइफस्टाइल को मेनटेन रखा जाता है