SBI के बाद सिटी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। 

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बैंक ने बदलाव किया है। 

सिटी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 15 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं।

 बैंक 7 दिन से 1096 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 1.85 से 3.50% तक ब्याज दे रहा है। 

वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक इस टाइम पीरियड में कम से कम 2.35% और ज्यादा से ज्यादा 4% ब्याज दे रहा है। 

7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 1.85% ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है। 

36 दिन से 180 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 2.55% ब्याज मिल रहा है। 

अगर कोई ग्राहक 181 दिन से 270 दिन की एफडी करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 2.60% ब्याज दिया जा रहा है। 

271 दिन से 540 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 3% ब्याज बैंक की तरफ से दिया जा रहा है।