एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आ सकता है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स एसबीआई लाइफ (SBI Life)  के शेयरों पर बुलिश हैं।

उनका कहना है कि एसबीआई लाइफ के शेयरों में मौजूदा शेयर प्राइस से 40 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है और कंपनी के शेयर 1700 रुपये के पार जा सकते हैं।

एसबीआई लाइफ के शेयर 29 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 52 हफ्ते के नए हाई 1304.45 रुपये पर पहुंचे। 

शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को एसबीआई लाइफ (SBI Life) के शेयर 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1292.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मुनाफे में आए उछाल की वजह से आई है।

जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई लाइफ का मुनाफा 17.78 पर्सेंट बढ़कर 262.85 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में करीब 20 पर्सेंट का उछाल आया है।

जून 2022 तिमाही के रिजल्ट्स के बाद भी Emkay ग्लोबल ने एसबीआई लाइफ पर बाय रेटिंग बनाए रखी है।

ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1710 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से 43 पर्सेंट की तेजी आ सकती है।