शेयर बाजार में गिरावट के बीच पिछले तीन दिन में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 

अडानी ग्रीन ने जहां इन तीन दिनों में 20 फीसद से अधिक रिठर्न दिया है, वहीं आईटीआई लिमिटेड और ब्राइटकॉम ग्रुप जैसे स्टॉक्स ने भी 15 फीसद से अधिक तगड़ा मुनाफा दिया है।

मंगलवार को अडानी ग्रीन 3.96 फीसद चढ़कर 2294.75 रुपये पर बंद हुआ। एक महीने में अबतक अडानी ग्रीन 30.56 फीसद का रिटर्न दे चुका है। 

पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने 4531 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3050 रुपये और लो 874.80 रुपये है। 

पिछले 3 दिनों में टॉप परफार्मर की लिस्ट में टडानी गैस भी शामिल है। अडानी गैस ने इस अवधि में 12 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। 

मंगलवार को यह 2.98 फीसद चढ़कर 2797.55 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 16.65 फीसद और एक साल में 207 फीसद से अधिक उछल चुका है। 

पिछले साल में इसकी उड़ान 1614 फीसद की रही। इसका 52 हफ्ते का हाई 2844.95 रुपये और लो 774.95 रुपये है।

इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन भी 3 दिन में 11.50 फीसद का रिटर्न दे चुका है। मंगलवार को यह 2.19 फीसद उछल कर 2749.80 रुपये पर बंद हुआ। 

इसका 52 हफ्ते का हाई 3000 और लो 871 रुपये है। 3 साल में इसने 1134 फीस की उड़ान भरी है।, जबकि एक महीने में ही यह 34 फीसद चढ़ा है। 

ज्यादा जानो