Sugar stock prices सरकार के द्वारा जब से चीनी के निर्यात पर उत्पाद शुल्क लगाया है तब से कई अच्छे शुगर स्टाॅक की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए एक नया टोल-फ्री नंबर लॉन्च किया है। बैंक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है।

इस लिस्ट में धामपुर शुगर मिल, मवाना शुगर मिल, द्वारिका शुगर इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर जैसे स्टाॅक शामिल हैं। 

लम्बे समय तक शेयर बाजार में टिक कर खेलने वाले खिलाड़ियों के पास ये शुगर स्टाॅक में निवेश करने का अच्छा मौका है।

1- धामपुर शुगर मिल्स - NSE में कंपनी के शेयर मौजूदा समय में 213 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। 

इस स्टाॅक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 584.50 रुपये था। मतलब मौजूदा समय में यह स्टाॅक 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। कंपनी के 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 198.30 रुपये रहा है। 

वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 59.55 रुपये रहा है। यह कुछ स्टाॅक में से एक है जिसने नए साल पर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया था। 

3- द्वारिकेष शुगर इंडस्ट्री- इस साल इस स्टाॅक ने भी निवेशकों को खूब मालामाल किया है। हालांकि इसमें भी अब गिरावट देखने को मिल रही है। 

कंपनी के स्टाॅक की कीमत 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 148.50 रुपये के लेवल से 35% नीचे आकर 95.80 रुपये के लेवल पर आ गई है। 

4- श्री रेणुका शुगर- NSE में इस कंपनी के स्टाॅक की कीमत घटकर 44.60 रुपये के लेवल पर आ गई है। 

5- बलरामपुर चीनी- हाल के कुछ सत्रों में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।