Tata Group Stocks शेयर बाजार के जारी उठापटक के बीच अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए क्‍वालिटी शेयर की तलाश कर रहे हैं

तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा एलेक्‍सी (Tata Elxsi Limited) के स्‍टॉक दांव लगा सकते हैं.

ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने टाटा एलेक्‍सी (TEL) पर खरीदारी की सलाह दी है. इस मल्‍टीबैगर शेयर में बीते एक साल में निवेशकों की दौलत दोगुने से ज्‍यादा हुई है.

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी सही ग्रोथ अपॉर्च्‍युनिटी हासिल करने की दिशा में है. अपनी सालाना रिपोर्ट में कंपनी ने अपनी डिजाइल आधारित इंजीनियरिंग और मजबत डिलिवरी क्षमता को हाईलाइट किया है.

जिसके जरिए कंस्‍टमर्स का ट्रांसफॉर्मेंशन कंपनी के फोकस्‍ड वर्टिकल्‍स पर हो सकेगा.

 साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 9750 रुपये रखा है. 13 जून 2022 को कंपनी का शेयर 8,445 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में निवेशकों को 122 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि बीते 5 साल के दौरान स्‍टॉक में 992 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

ज्यादा जानो