ग्‍लोबल बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव से घरेलू बाजार भी अछूते नहीं हैं. ऐसे में अगर किसी क्‍वालिटी शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं

तो टाटा ग्रुप के आईटी शेयर TCS पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने TCS पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है.

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्‍लोबल अनिश्चितता से निपटने के लिए तैयार है. कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहतर है और ऑर्डर बुक दमदार है.

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का कहना है कि ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन (G&T) इनीशिएटिव्‍स,

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

टेक्‍नोलॉजीज और ऑपरेशंस पर भारी खर्च से डिमांड मजबूत बनी हुई है. इससे कंपनी की ग्रोथ को दमदार बूस्‍ट मिल सकता है.

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि बेकाबू महंगाई के इस दबाव में TCS किसी भी स्‍ट्रैटजिक वेंडर कंसॉलिडेशन के लिए एक बेहतर पार्टनर साबित होगा.

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

शेयरखान का कहना है कि दमदार बिजनेस मॉडल, मजबूत ऑर्डर बुक, बेहतरीन पेआउट रेश्‍यो और दमदार क्‍लाइंट बेस के चलते TCS पंसदीदा पिक है.

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

17 जून 2022 को शेयर 3088 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

2022 में अब तक शेयर में करीब 18 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है. हालांकि, बीते 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, तो यह शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. स्‍टॉक में 165 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

ज्यादा जानो