Tejas Networks Ltd Stock ने मंगलवार को कहा कि उसने सांख्य लैब्स (Saankhya Labs) में 276.24 करोड़ रुपये में 62.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलीकॉम इक्विपमेंट मेकर ने कहा कि उसने 454.19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर कंपनी के 60,81,946 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
यह सांख्य की इक्विटी शेयर पूंजी का 62.65% हिस्सा है। यह डील 276.24 करोड़ रुपये में हुई।