गुरुवार को BSE में शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयरों (Titan Share Price) में 6% की तेजी देखने को मिली थी। 

जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 2,133 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी ने बुधवार को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। 

अप्रैल से जून के दौरान कंपनी के सेल्स में तेज उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं इस स्टाॅक का प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट क्या कुछ कह रहे हैं? 

घरेलु ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टाइटन के प्रदर्शन पर कहते हैं, 'टाइटन के ग्रोथ के पीछे नए ज्वेलरी स्टोर का खोलना भी है। 

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

कंपनी का ध्यान शादियों के सेगमेंट, हल्की ज्वेलरी और रीजनल डिमांड को देखते हुए डिजाइन और प्रमोशन पर है।' 

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

ब्रोकरेज को भरोसा है कि Wearables और Taneri जैसे कंपनी के नए बिजनेस से मुनाफा हो सकता है। 

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल इस स्टाॅक को लेकर कहते हैं, 'टाइटन अब भी हमारी पहली पसंद बना हुआ है। 

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

वहीं, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 2900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

ज्यादा जानो