शेयर बाजार ने सप्ताह में लगातार दूसरे दिन सकारात्मक शुरुआत की है। लेकिन वैश्विक अस्थिरता के बीच किसी भी निवेश से पहले अच्छी रिसर्च की जरुरत है।

क्योंकि एक गलती की वजह से आपका नुकसान हो सकता है। इस उतार-चढ़ाव के बीच एक्सपर्ट की सलाह सही स्टाॅक पहचानने के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।

Trent Limited Share Price के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities और मोतीलाल ओसवाल पॉजटिव दिखाई दे रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ट्रेंट लिमिटेड का टारगेट प्राइस 1470 रुपये दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने 1430 टागरेट प्राइस दिया है।

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

 NSE में ट्रेंट लिमिटेड के 52 सप्ताह का आल टाइम हाई 7 अप्रैल 2022 को 1346.85 रुपये प्रति शेयर था।

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 17 जून 2021 को 828.95 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी फुटवियर, फैशन और एक्सेसरीज से जुड़े कारोबार में है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट्स में कहा है, 'ट्रेंट का सफल स्टोर प्रदर्शन, बेहतर स्टोर इकोनाॅमिक्स और आक्रमक रणनीति की वजह से अगले तीन से 5 साल में तेजी देखने को मिल सकती है।

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-24 तक 37% रेवन्यू इकट्ठा होगा। हम इस स्टाॅक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।'

शेयर के बारे में और जानो निचे दिए लिंक से 

ज्यादा जानो