अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (SEZ) अपने निवेशकों को तोहफा देने की तैयारी में है।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 250 पर्सेंट (हर शेयर पर 5 रुपये) का डिविडेंड देना रिकमंड किया है।

अडानी पोर्ट्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल 5 फीसदी की गिरावट के साथ 714.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर के बारे में और जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

अडानी पोर्ट्स को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 1024 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21 फीसदी कम है।

शेयर के बारे में और जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

 कंपनी को पिछले साल की मार्च तिमाही में 1,321 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 3,845 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि इबिट्डा करीब 19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,858.8 करोड़ रुपये हो गया है।

पूरी खबर पड़े  निचे दिए लिंक पर क्लिक करके 

 कंपनी का कहना है कि उसने 312MMT का टोटल कार्गो वॉल्यूम हासिल किया है, सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 6.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।