अडानी पावर के कंसोलिडेटेड टोटल रिवेन्यू की बात करें तो मार्च तिमाही में यह साल दर साल आधार पर 93% बढ़कर 13308 करोड़ रुपए रहा है.

पिछले साल की इसी तिमाही में अडानी पावर का यह रेवेन्यू ₹6902 करोड़ रहा था. अडानी पावर के चौथी तिमाही के रेवेन्यू में इससे पिछली अवधि के रेवेन्यू के करीब 3000 करोड़ था

अडानी पावर ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए जिसमें टैक्स चुकाने के बाद प्रॉफिट बढ़कर 4645 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.

पिछले साल की इसी तिमाही में अडानी पावर का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स या पैट ₹13 करोड़ रहा था.

अडानी पावर (Adani Power) के कंसोलिडेटेड टोटल रिवेन्यू की बात करें तो मार्च तिमाही में यह साल दर साल आधार पर 93% बढ़कर 13308 करोड़ रुपए रहा है.

पिछले साल की इसी तिमाही में Adani Power का यह रेवेन्यू ₹6902 करोड़ रहा था.

Adani Power के चौथी तिमाही के रेवेन्यू में इससे पिछली अवधि के रेवेन्यू के करीब 3000 करोड़ और पिछली अवधि के ही अन्य आय के रूप में करीब ₹2000 की रकम शामिल है.

Adani Power के कंसोलिडेटेड एबिडटा की बात करें तो यह साल दर साल आधार पर 271 फीसदी बढ़कर ₹7942 करोड़ हो गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹2142 करोड़ था.