बाटा इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हर शेयर पर 1090 पर्सेंट (हर शेयर पर 54.50 रुपये) का डिविडेंड देना रिकमंड किया है।

इस डिविडेंड में 50.50 रुपये का वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। बाटा इंडिया के शेयर गुरुवार को 1745.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

बाटा इंडिया के शेयर 2 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 12.14 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर 26 मई 2022 को 1745.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 10,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Arrow

अगर किसी व्यक्ति ने 2 मई 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.43 करोड़ रुपये के करीब होता।

बाटा इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1514.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2261.65 रुपये है।

बाटा इंडिया को मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में 62.96 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।

मजबूत सेल्स के कारण कंपनी के मुनाफे में उछाल आया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 29.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।