LIC investors एलआईसी के शेयरों में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत को LIC के शेयर नए ऑल टाइम लो तक आ गए।

सोमवार की सुबह NSE कंपनी के शेयर 800.25 रुपये के लेवल पर ओपन हुए, लेकिन कुछ ही देर बाद यह नीचे गिरकर 786.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया और शाम को यह 776.50 पर आकर बंद हुआ।

बता दें, एलआईसी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 949 रुपये था। एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयरों में भी अभी और गिरावट देखने को मिलेगी।

SMC ग्लोबल सिक्योरिटिज के रिसर्च सेक्शन के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन कहते हैं, 'LIC आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग हुई थी।

इस पॉलिसी में आप न्यूनतम दो लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए निवेश कर सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है. इस स्कीम में निवेश पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.

FII की भागीदारी भी इस स्टाॅक बिलकुल ना के बराबर है। एक बार एंकर निवेशकों का एक महीने का लाॅक इन पीरियड समाप्त होगा तो उसके बाद और...

भी बिकावली देखने को मिल सकती है। ऐसे में चौथी तिमाही के नतीजे देखने के बाद मेरी सलाह है कि इसमें निवेश करने बचें।'