शेयर मार्केट में डेब्यू करने के बाद अबतक LIC के निवेशकों को सिर्फ झटका ही लगा है। कंपनी 17 मई 2022 को NSE और BSE में लिस्ट हुई थी।

तब से अबतक यह बिकवाली का ही शिकार है। कंपनी गिरावट में हर एक दिन नए रिकाॅर्ड बना रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयर NSE में 720.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार एलआईसी के शेयरों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

जब एंकर निवेशकों लाॅक इन पीरियड समाप्त होगा। उम्मीद है कि समय पूरा होते ही एंकर निवेशक एक्जिट कर जाएंगे।

वहीं, FIIs के रूख में आईपीओ आने से लेकर अबतक कोई परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है। यानी वे आने वाले समय में इससे दूरी बनाए रख सकते हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे भी बहुत उत्साहित नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आखिर क्यों एलआईसी के शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में IIFL सिक्योरिटी के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं,

 'शेयर आंवटन के समय ज्यादातर खुदारा निवेशको को शेयर आवंटित कर दिया गया था। यही वजह है कि शेयरों की खुदरा खरीदारी नहीं देखने को मिल रही है।