शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अधिकांश शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखी गई।

टाइटन के शेयर (Titan stock) भी उनमें से एक हैं। शुक्रवार को बीएसई पर टाइटन के शेयर 2.84% की तेजी के साथ 2,188.90 रुपये पर बंद हुए।

पिछले सात कारोबारी दिन में इस शेयर में लगभग 8.72% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 175.5 रुपये बढ़ा है।

बता दें कि 6 जुलाई को टाइटन का शेयर 2013.40 रुपये पर था। इससे शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को 784 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

वहीं, इस महीने में अब तक इस शेयर से बिग बुल ने लगभग ₹1,088 करोड़ कमा लिए हैं।

जुलाई की बात करें तो इस महीने अब तक 11 ट्रेडिंग सेशंस में टाइटन के शेयर 1,946.10 रुपये से बढ़कर 2,188.90 रुपये पर पहुंच गए।

इस दौरान यह 242.8 रुपये बढ़ा है, यानी 12.48% की तेजी आई है। पिछले एक महीने में टाइटन का शेयर 13.10% चढ़ा है।

हालांकि, इस साल YTD में यह शेयर 13.27% नीचे कारोबार कर रहा है। बीएसई पर टाइटन का मैक्सिमम रिटर्न 31,170.00% का है।