दवा कंपनी ज़ायडस लाइफसाइंसेज Zydus Lifesciences ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है।

बता दें कि Zydus Lifesciences ने कंपनी के 1,15,38,461 शेयरों या 1.13% पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है।

इस बायबैक की रिकॉर्ड तारीख 2 जून 2022 तय की गई है और बायबैक प्राइस ₹650 प्रति शेयर रखा गया है।

शेयर के बारे में और जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

इतना ही नहीं कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा की है। इस खबर के बाद शुक्रवार को Zydus Lifesciences के शेयरों में 5.64% की तेजी आई। NSE पर यह शेयर 357.85 रुपये पर बंद हुआ।

“निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 2.50 रुपये यानी 250%  अंतिम डिविडेंट की सिफारिश की है।

यह 10 अगस्त, 2022 को होने वाली आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है।" कंपनी के मुताबिक, शेयर बायबैक टेंडर आधारित होगा।

शेयर के बारे ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

Zydus Lifesciences एक वैश्विक, पूरी तरह से एकीकृत दवा कंपनी है। फार्मा स्टॉक एक साल की अवधि में 42% से अधिक नीचे है

अडानी ग्रीन के शेयर की कीमत अब ₹2279 पर आ गई है। यानी इस दौरान करीब 3 साल में अडानी के इस शेयर ने 61 गुना ज्यााद रिटर्न दिया है।